सोनभद्र: पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जानें वजह
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व गला रेतकर हुई एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी व चचेरे देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि 31 दिसंबर को राबर्ट्सगंज शहर के उत्तर मोहाल में 40 वर्षीय बृजेश देव पाण्डेय का गला रेता हुआ रक्त रंजित शव उनके घर में पाया गया था।
मृतक के परिजन सुनील देव पाण्डेय के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में लग गई। हत्या के खुलासे के लिए एडीशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने इस मामले में सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी आराधना पाण्डेय व चचेरे भाई विकास देव पाण्डेय को बिच्छी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विकास देव पाण्डेय ने बताया कि उसका अपनी चचेरी भाभी आराधना पाण्डेय से लगभग दो साल से प्रेम सम्बन्ध था जिसका शक बृजेश देव पाण्डेय को हो गया था। शक होने के कारण बृजेश हमेशा अपनी पत्नी अराधना पाण्डेय को मारता पीटता था जिससे परेशान होकर दोनों ने रात्रि मे चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: घाघरा के दलदल में फंसे गोवंश को पुलिसकर्मियों ने बचाया
