गाजीपुर: कोर्ट में पेश नहीं हो सका माफिया मुख्तार अंसारी, कोर्ट ने दी अगली सुनवाई
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आज मंगलवार को बंदा जिल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को बहुबली बृजेश सिंह के खिलाफ गवाही देने के लिए आना था , लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे हैं और उनके बांदा जेल से निकलने की कोई सूचना भी नहीं है।इसलिए कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 10 जनवरी तय कर दी है। हालांकि उसरी कांड के गवाह तौकीर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करा दिया है।
बता दें 15 जुलाई 2001 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें मुख्तार के ड्राइवर और गनर की मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह को मुख्य आरोपी बनाया था। जिसमें आज (मंगलवार) मुख्तार को फिजिकल उपस्थित होने का आदेश MP/MLA कोर्ट ने दिया था।
क्योंकि मुख्तार अंसारी आज कोर्ट में पेश नहीं हुए है इसलिए कोर्ट ने पेशी को आने वाली 10 जनवरी तक टाल दिया है। हालांकि उसरी कांड के गवाह तौकीर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करा दिया है, जिसमें गवाह ने मुख्य अभियुक्त को पहचाने जाने की बात कहीं है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: IG ने हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को किया रवाना, लोगों को किया जागरूक
