अयोध्या: गन्ना पर्ची न मिलने से किसान परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। तहसील क्षेत्र के किसानों को केएम शुगर मिल मसौधा से गन्ना पर्ची नहीं मिल रही है। गन्ना पर्ची न मिलने से किसान पेड़ी गन्ना कटाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें गेंहू की फसल की बुवाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।  
 
क्षेत्र के रामनगर, खजुरहट, रतनपुर तेंदुआ, मऊ, कोरौराघवपुर, कोछा, परोमा, साल्हीपुर, बैती, सिहोरिया सहित कई गांवो में बड़े पैमाने पर किसान गन्ने की खेती करते हैं। क्षेत्र के कपिल देव पाठक, राजेश यादव, मंसाराम चौरसिया, निर्मला देवी सहित अन्य किसानो ने बताया कि पर्ची मिलने के बाद भी गन्ना कटाई की जा सकती है। किसान पर्ची नहीं मिलने तक गन्ना कटाई नहीं कर रहे हैं।

उनका कहना है कि गेंहू बुवाई का अंतिम समय 15 दिसंबर ही होता है। जनवरी का महीना भी शुरू हो गया है, ऐसे में अभी तक पर्ची न मिलने से न तो गन्ना कटाई हो पाई है और ही गेंहू की बुवाई ही हो पा रही है। किसानों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द गन्ना पर्ची भेजी जाए।

यह भी पढ़ें:-तुम पर गर्व है, तुम योद्धा हो....मेरे भाई, Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तंज

संबंधित समाचार