काशीपुर: निजी अस्पताल के स्टाफ पर एसीएमओ के साथ मारपीट का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी व पुत्र का इलाज कराने पहुंचे जिला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल स्टाफ द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में एसीएमओ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने अज्ञात दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जिला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तपन शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी डॉ. मनु शर्मा और पुत्र अक्षांश शर्मा को सांस के रोग के उपचार के लिए गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी पत्नी का सीटी स्कैन व बेटे का एक्स रे कराकर उपचार शुरू किया गया।

आरोप है कि देर रात जब वह खाना लेकर अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा उनकी पत्नी को एक इंजेक्शन लगाया। जिससे बाद वह बेहोश होकर नीचे फर्श पर गिर गई। आनन-फानन में उनके पुत्र व उन्होंने पत्नी को उठाकर सीपीआर दिया। जिसके बाद वह होश में आई। आरोप है कि इस बीच स्टाफ नर्स के साथ आठ-दस व्यक्ति उनके कक्ष में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिनसे बड़ी मुश्किल से बच उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व उच्च अधिकारियों को दी।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। डॉ. शर्मा की तहरीर अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि प्रकरण में चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संबंधित समाचार