राजस्थान उद्योग रतन पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

उदयपुर। राज्य में औद्योगिक विकास एवं आर्थिक उत्थान में सहयोग करने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी, हस्तशिल्पी बुनकर को पुरस्कृत करने हेतु संचालित राजस्थान उद्योग रत्न योजना के आवेदन 15 जनवरी तक आमंत्रित किये गये है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र उद्यमी व बुनकर पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र के प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र द्वारा जिले के औद्योगिक, सामाजिक, आर्थिक एवं व्यापारिक उत्थान में काफी सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।

राज्य की एमएसएमई इकाइयों के द्वारा निरन्तर प्रगति की जा रही हैं और प्रगति के साथ अपने उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार बाजार की मांग के अनुरूप नवीन उत्पादन तैयार कराकर राज्य के निर्यात में भी वृद्धि की जा रही हैं।

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र इकाईयों के द्वारा राज्य के औद्योगिक वातावरण को बनाने एवं नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में विशेष योगदान दिया जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रीजीजू ने बोधगया में ‘Dalai Lama Center for Tibetan and Indian Ancient Wisdom’ की रखी नींव

संबंधित समाचार