बहराइच: ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया कतर्नियाघाट का भ्रमण, लिया बोटिंग का मजा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, बिछिया (बहराइच)। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर मंगलवार रात को परिवार के साथ निजी दौरे पर कतर्नियाघाट सेंक्चुरी पहुंचे। रात्रि विश्राम कर बुधवार सुबह राज्यमंत्री ने  कतर्नियाघाट की प्राकृतिक छटा का आनंद लिया। जंगल सफारी और बोटिंग के दौरान दिखे विशालकाय घड़ियाल व मगरमच्छ के साथ डॉल्फिन की उछलकूद से राज्यमंत्री प्रफुल्लित दिखे। 

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डाक्टर सोमेन्द्र तोमर मंगलवार देर शाम को कतर्नियाघाट सेंक्चुरी पहुंचे। कतर्नियाघाट वन क्षेत्राअधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने वन कर्मियों की टीम के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर वन विभाग व एसटीपीएफ की टीम तैनात रही। अपने निजी दौरे पर आए राज्यमंत्री ने परिवार के साथ निशानगाड़ा रेंज में स्थित वन विश्राम भवन में रात्रि विश्राम कर सुबह संरक्षित वन क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। 

राज्यमंत्री ने परिवार संग जंगल सफारी व बोटिंग का आनंद उठाया। बोटिंग के दौरान उन्हें विशालकाय घड़ियाल व मगरमच्छ के साथ अठखेलियां करती डॉल्फिन दिखी। बोटिंग के बाद उन्होंने व्याख्या केंद्र का दीदार किया जहां पर थ्री डी तकनीक से बनाये गए वन्य जीव जलीय जीव व पशु पक्षियों के चित्रों आकर्षण चुरा रहे हैं। उन्होंने कतर्नियाघाट की खूबसूरती की तारीफ की। इस दौरान पर्यटन प्रभारी मयंक पांडेय, वन दरोगा राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, एक की मौत

संबंधित समाचार