बरेली: एलईडी दिलाने के नाम पर अधिवक्ता से 38 हजार की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एलईडी दिलाने के नाम पर अधिवक्ता के दोस्त और उसके साथी ने 38 हजार रुपये की ठगी कर ली। शिकायत पर दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में बुधवार का रिपोर्ट दर्ज की गई है। अधिवक्ता रिजवान रजा खां ने बताया कि उनकी पहचान फैजान निवासी 117 चक महमूद पुराना शहर थाना बारादरी से है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: बर्खास्त होमगार्ड पर साथियों को भड़काने का आरोप, रिपोर्ट

फैजान ने उन्हें बताया कि लोधी टोला निवासी रेहान से उसकी पहचान है। वह 55 इंच का एलजी का एलईडी सस्ते दामों में दिला देगा। अधिवक्ता ने बताया कि फैजान की बातों पर भरोसा करके उन्होंने दो बार में फैजान व रेहान को 38 हजार रुपये दे दिए, लेकिन काफी समय तक उन्हें एलईडी नहीं मिली। तब रुपये मांगे। इस पर फैजान व रेहान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रेहान व फैजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन से चार दिन तक और करेगी कड़ाके की ठंड परेशान, बढ़े बुखार, सर्दी-जुकाम के मरीज 

 

 

संबंधित समाचार