बरेली: तीन से चार दिन तक और करेगी कड़ाके की ठंड परेशान, बढ़े बुखार, सर्दी-जुकाम के मरीज
बरेली,अमृत विचार। पिछले कई दिन से कड़कड़ाती ठंड ने आम आदमी की कंपकंपी छुड़ा दी है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के बाद मैदानी इलाकों में पारा 5 डिग्री से ज्यादा नीचे लुढ़क गया है, जिससे आम दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। कड़कड़ाती सर्दी में अब आग ओर अलाव का ही सहारा बचा है। सड़कों पर रोजमर्रा की तुलना में वाहन कम दिख रहे हैं। एक तरह से सन्नाटा पसर गया है। मौसम विभाग ने आगामी 3 से 4 दिन तक सर्दी बढ़ने की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बांटे गए कंबल, पाकर लोगों में दौड़ी खुशी की लहर
मौसम विभाग की माने तो आगामी 3 से 4 दिन तक सर्दी और गलन का सामना करने के लिए तैयार रहें। बुधवार को कड़कड़ाती ठंड और गलन ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है। जरूरतमंद ही घर से बाहर निकल रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में भी आवाजाही कम दिखाई दे रही है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने आग जलाकर व्यापारी अपने को ठंड से बचते नजर आ रहे हैं। दोपहिया वाहन सवार घने कोहरे में घर से निकल तो जरूर रहे हैं, लेकिन उन्हे अपनी मंजिल पकड़ना मुश्किल हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कई दिन और सर्दी का प्रकोप बना रहेगा ।
शीतलहर से अस्पतालों में बड़े मरीज
भीषण ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ठंड के कारण लोगो में बीमारियां बढ़ रही है। बढ़ती बीमारियों के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुरानाशहर, सीबीगंज, बाकरगंज सहित कई अस्पतालों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी देखी जा रही हैं। ठंड के कारण ज्यादातर मरीजों को बुखार, खाँसी, जुकाम, सरदर्द, आँखों में दर्द व नसों में जकड़न जैसी बीमारियाँ बढ़ रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेषज्ञ चिकित्सक भी नही है, जिसके कारण मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहीं। मरीजों को खिड़की पर पर्ची आदि बनवाने में भी घंटों इंतजार करना पढ़ रहा है।
मरीजों को बेहतर इलाज सेवाए देने का प्रयास किया जा रहा है। ठंड बढ़ रही है, ऐसे में लोग गर्म कपड़ों का ध्यान रखें, गर्म पानी पिएं। ठंडी चीजोंं का इस्तेमाल न करें। बच्चे ओर बुजुर्ग घर से बाहर निकलने में परहेज करें। ऐसे में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है--- डॉक्टर मो. अकील, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कोविड अस्पताल, बरेली।
यह भी पढ़ें- बरेली: खेत पर जा रहे किशोर की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
