अयोध्या: लापता किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार, जानें मामला
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर उसके परिवारीजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने नाबालिग को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि तीन जनवरी को किशोरी के पिता की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग लड़की को पुलिस चौकी रानोपाली क्षेत्र के शाहजहांपुर का रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
पीड़ित पिता की तहरीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही किशोरी को बरामद किया है। उनका कहना है कि प्रधान की मौजूदगी में लड़की को परिवारजनों के हवाले कर दिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान, तीन डंपर व जेसीबी बरामद
