'मध्यप्रदेश में कांग्रेस फिर बनाएगी सरकार'- कमलनाथ का दावा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सतना। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनायेगी। कमलनाथ ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की जनता, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खुश नही है लिहाजा वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनायेगी। 

कमलनाथ ने पूर्व बसपा सांसद सुखलाल कुशवाहा की जयंती पर आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने आये थे। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार है और किसान खाद के लिये परेशान है, शिवराज सरकार आद्यौगिक समिट करने में लगी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश नही आ रहा है। 

कमलनाथ ने गुटबाजी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा परिवार में थोड़ी खटपट चलती रहती है। उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं को मौका मिलना चाहिये। भविष्य में सीएम के चेहरा के सवाल पर कहा कि अभी यह विषय उनकी प्राथमिकता में नही है। कमलनाथ ने कहा कि हनी ट्रेप से संबंधित जो सीडी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के पास है वह देखी है, लेकिन वे इस तरह की ओछी राजनीति के पक्षधर नही है।

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी जमीन अतिक्रमण: SC ने HC के फैसले पर लगाई रोक, रेलवे और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

संबंधित समाचार