बरेली: आशा कार्यकर्ताओं की हुंकार, मानदेय नहीं तो नहीं खिलाएंगे फाइलेरिया की दवा
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ताओं को अपना अभिन्न अंग का दर्जा देता है। बीते 14 माह से आशा कार्यकर्ता बिना मानदेय के विभाग की ओर से चलाए जा रहे समस्त अभियानों में बढ़चढ़ कर कार्य कर रही हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते गुरुवार को ऑल इंडिया आशा बहु सेवा संघ ने एसीएमओ प्रशासन डा. हरपाल सिंह का घेराव किया। वहीं उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के निस्तारण करने को कहा।
ये भी पढ़ें- बरेली: कड़ाके की ठंड में मानव सेवा क्लब ने गरीबों को बांटे गर्म कपड़े
इस दौरान संघ की जिलाध्यक्ष रामश्री गंगवार ने बताया कि 14 माह से कार्यकर्ताओं के कार्य की कोई धनराशि नहीं दी गई है। वहीं पूर्व में की गई मांगों को भी विभाग ने स्वीकृति नहीं दी है। अगर लंबित भुगतान नही दिया गया तो फाइलेरिया अभियान में एक भी कार्यकत्री कार्य नहीं करेगी और दवा नहीं खिलाएंगीं। इस मौके पर द्रोपदी गंगवार, सीमा गंगवार, शहनाज, विमला, चंद्रकांता, पुष्पा, कमलेश और प्रीति आदि मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: एंबुलेंस कर्मियों ने मरीज की जान बचाई और रुपये भी
