पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में TTP कमांडर सहित 11 आतंकवादी ढेर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पेशावर/डी.आई. खान। पाकिस्तान में वजीरिस्तान प्रांत के वाना में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक प्रमुख कमांडर सहित 11 आतंकवादियों को मार गिराया हैं। 

डॉन समाचार पत्र की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार सेना के मीडिया विंग ने बताया कि वाना में एक खुफिया अभियान में सुरक्षा बलों ने टीटीपी आतंकवादियों के एक ठिकाने पर धावा बोलकर उसके कमांडर हफीजुल्लाह सहित कम से कम 11 आतंकवादियों को मार गिराया है। 

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार शाम जारी एक बयान में कहा, “ अभियान के कारण एक बड़ी आतंकवादी गतिविधि को नाकाम कर दिया गया।” सेना ने बताया, “मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।” उन्होंने कहा, “ये आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और जिले में पुलिसकर्मियों की हत्या कर रहे थे।”

ये भी पढ़ें- भारत में Visa Interview Planning में लगने वाले समय को कम करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं: America

संबंधित समाचार