मुरादाबाद : जिले में 40 प्रतिशत पेट्रोल पंपों पर सुविधाओं को ठेंगा, आदेश बेमानी
लापरवाही...कहीं प्राथमिक चिकित्सा किट नदारद तो कहीं शौचालय का बुरा हाल, स्वच्छ पेयजल का भी समुचित इंतजाम नहीं
मुरादाबाद,अमृत विचार। सरकार और अधिकारियों के आदेश को पेट्रोल पंपों पर ठेंगा दिखाया जा रहा है। पेट्रोल पंपों पर मानक के अनुसार सुविधाएं नदारद हैं। हाईवे और शहर के मुख्य मार्गों पर पेट्रोल पंप स्वामी व्यवस्था की अनदेखी कर रहे हैं। जिले में 40 प्रतिशत पंप संचालक गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। शहर के मुख्य चौराहे पर मात्र 25 मीटर की जगह में पंप का संचालन हो रहा है।
पेट्रोल पंपों पर आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए सरकार ने हाल ही में कुछ गाइडलाइन जारी किए थे। वहीं मंडलायुक्त ने भी हाईवे और मुख्य मार्गों के पेट्रोल पंपों पर नियमों का पालन कराते हुए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, इसमें टिश्यू पेपर, लिक्विट सोप, सैनिटाइजर आदि निशुल्क रखवाने का निर्देश दिया था। इसको लेकर मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी थी।
इसमें अधिकारियों ने निरीक्षण कर कुछ जगह व्यवस्था बनवाई भी, लेकिन कई जगह अभी इसकी अनदेखी है। वहीं इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की मुफ्त गुणवत्ता और मात्रा जांच, प्राथमिक चिकित्सा किट,आपातकालीन कॉल करने के लिए दूरसंचार की व्यवस्था आदि की जानी थी। शीशा, हैंडवॉश या सोप युक्त शौचालय, पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था, मुफ्त हवा, आग बुझाने के लिए रेत भरी बाल्टी और अग्निशमन यंत्र हेल्पलाइन नंबर आदि के प्रबंध होने थे। वहीं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड और पीने के लिए पानी बोतल की व्यवस्था सशुल्क रखना है। लेकिन कई जगह सुविधाएं नदारद हैं।
शहर के मुख्य इंपीरियल चौराहा और रामपुर रोड हाईवे पर संचालित जनता सप्लाई पेट्रोल पंप लगभग 40 साल पुराना पेट्रोल पंप है। जो कि मात्र 25 मीटर की जमीन पर चल रहा है। शौचालय के स्थान के लिए पेट्रोल पंप परिसर में भूमि तक नहीं है। पानी के नाम मात्र एक 10 लीटर क्षमता का वाटर कूलर रखा है। मैनेजर धर्मवीर ने बताया कि कई वर्षों से इसी हालत में पेट्रोल पंप चल रहा है। रामपुर हाईवे से होकर लखनऊ जाने वाले हाईवे पर संचालित रवि ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप पर शौचालय में गंदगी पसरी मिली और शौचालय के अंदर बाहर साफ सफाई की व्यवस्था चरमराई थी। मैनेजर के केबिन में बनी लकड़ी की अलमारी में चार पानी की बोतलें और एक बास्केट में कुछ सेनेटरी पैड थे। पंप स्वामी प्रशांत ने बताया कि शौचालय में रात को चोर पानी की टंकी की टोटी चुरा ले जाते हैं और टैंक भी नहीं छोड़ते इसलिए पानी नहीं व्यवस्था नहीं कराई है।
सुधार का दावा
जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह का कहना है कि मंडलायुक्त के निर्देश के क्रम में पेट्रोल पंपों पर व्यवस्था सुधारा जा रहा है। जहां कमियां होंगी उसे दुरुस्त कराएंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अधिकारों की अंधेरगर्दी....संकरी गलियों में बसे संस्थानों को बांटा अनापत्ति प्रमाणपत्र
