बाराबंकी: शादी के तीन माह बाद ही तीन तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, देवा, बाराबंकी। शादी के डेढ़ माह बाद ही पति नें अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया और मार पीट कर बेइज्जत किया और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता के पिता नें दहेज़ की मांग पूरी न होने को लेकर ऐसा किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जिस पुलिस नें पति, सास समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

कस्बा देवा के जमाल कमाल तकिया निवासी अशफाक की पुत्री अंजुम की शादी बीते 21 नवम्बर को फारुख निवासी बड़ागांव थाना बड्डूपुर के साथ मुस्लिम रीत रिवाज़ के साथ हुई थी। आरोप है कि कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन उसे दहेज़ में ढाई लाख रूपये व कार की मांग करते हुये प्रताड़ित करते थे। जिसको लेकर 30 नवम्बर को इन लोगों नें अंजुम को मारा पीटा। 

जिसकी सूचना अंजुम नें फोन पर अपने पिता अशफाक को दी ज़ब अशफाक नें वहा पहुंचकर मारने का कारण पूछा तो फारुख नें तीन बार तलाक कह दिया, और बेइज्जत करके घर से बाहर निकाल दिया ।जिसकी तहरीर अशफाक ने देवा थाने में दी। 

कोतवाल देवा पंकज कुमार सिंह नें बताया कि अशफाक की तहरीर पर अंजुम के पति फारुख, सास शनी बानो, देवर गुफरान, ससुर उस्मान व मामा मोजम के विरुद्ध दहेज़ अधिनियम, मुस्लिम महिला अधिनियम, मारपीट आदि की धाराओ में अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पत्नी संग कैटर्स ने निगला जहर, पति लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, जानें मामला

संबंधित समाचार