काशीपुर: चिकित्सक के खाते से निकाले 98 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक चिकित्सक के खाते से साइबर ठगों ने 98 हजार रुपये निकाल दिए। चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज निकट सरकारी अस्पताल निवासी डॉ. यशपाल सिंह रावत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। बताया कि 15 अक्टूबर 2022 की सुबह करीब 8.23 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिसमें कॉलर ने अपना नाम कुलदीप बताया और खुद को ट्रेजरी कार्यालय से होना बताया।

आरोप है कि आरोपी ने उनके मोबाइल नंबर बदल दिया और अपनी बातों में उलझाकर उनसे ओटीपी पूछ उनके खाते से 98635 रुपये निकाल दिए। ठगी का एहसास उन्हें रुपये निकलने के बाद हुआ। डॉ. रावत ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार