बरेली: प्रेमिका की शादी दूसरी जगह होने पर नाराज हुआ प्रेमी, घर में घुसकर किया तलवार से हमला

प्रेमिका की शादी दूसरे से होने से नाराज था प्रेमी

बरेली: प्रेमिका की शादी दूसरी जगह होने पर नाराज हुआ प्रेमी, घर में घुसकर किया तलवार से हमला

बरेली, अमृत विचार। प्रेमिका की दूसरी जगह शादी होने से नाराज आशिक तमंचा और तलवार लेकर प्रेमिका के घर में घुस गया। उसने प्रेमिका के देवर पर हमला बोल दिया, जिसमें देवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों ने युवक की पकड़ कर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: किला पुल तीन माह के लिए बंद फिर भी दौड़ पड़े वाहन, लगा लंबा जाम

जोगी नवादा वनखण्डी नाथ मंदिर निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 दिसंबर को मीरगंज निवासी राजपाल दीवार कूदकर उनके घर में घुस गया। खटपट की आवाज होने पर पति ने राजपाल को रसोई में पकड़ लिया। इस पर आरोपी ने तमंचा लहराया और देवर पर तलवार से हमला कर दिया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी इससे पहले 17 अगस्त 2022 को भी पीड़िता के घर में हमला कर भागा था। पीड़िता ने बताया कि राजपाल उसके ताऊ के साले का लड़का है। जो शादी से पहले भी धमकी देता था कि किसी और शादी हुई तो पति समेत सभी को जान से मार दूंगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: BDA की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

ताजा समाचार