बरेली: किला पुल तीन माह के लिए बंद फिर भी दौड़ पड़े वाहन, लगा लंबा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात किला पुल को तीन माह के लिए बंद कर दिया है। बावजूद इसके सुबह पुल पर दो घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहा। जिसकी सूचना पर अफसरों ने जेसीबी मशीन लगाकर रोड को पूरी तरह से बंद कराया गया। जिसके बाद यहां से दो पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।

WhatsApp Image 2023-01-06 at 4.34.49 PM

जिला प्रशासन ने जिस तरह से किला पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए लापरवाही बरती थी। ठीक वही लापरवाही प्रशासन ने गुरुवार को किला पुल को तीन माह के लिए बंद करने में बरती। नतीजा यह रहा की दो पहिया वाहन किला पुल पर पहुंच गए। जिस कारण  पुल पर करीब दो घंटे तक जाम लगा ला रहा।

जब इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो पुल के रोड पर जेसीबी लगाकर वाहनों का आवागमन को रोका गया। दरअसल, प्रशासन ने जो राहगीरों को रोकने के लिए गेट लगाए हैं। वह पुल की शुरुआत से कुछ कदम पहले लगाए हैं। इसकी वजह छोटे वाहनों को पुल पर साइड से आसानी से पुल पर जाने की जगह मिल जा रही है। वहीं रैलिंग टूटी होने की वजह से बड़े वाहन भी पुल से होकर गुजर रहे थे। गुरुवार को पुल को तीन माह के लिए बंद करते समय भी प्रशासन से यही लापरवाही हुई।

गुजरात के मोरबी ओवर ब्रिज टूटने से लिया था सबब
गौरतलब है कि गुजरात में मोरबी ओवर ब्रिज टूटने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी से सबब लेते हुए जर्जर किला पुल पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तहर से रोक लगा दी थी। भारी वाहनों को रोकने के लिए प्रशासन ने पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगाया था। इसके साथ ही शासन को मरम्मत के लिए बजट मांगा था।

शासन ने पिछले बीते माह ओवर ब्रिज की मरम्मत के लिए 4.98 करोड़ का बजट जारी कर किया था। जिसके बाद गुरुवार की शाम जिला प्रशासन ने किला पुल को तीन माह के लिए बंद कर दिया था। पीडब्ल्यूडी को तीन माह में किला पुल की मरम्मत का कार्य पूरा करना है। जबकि कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने पीडब्ल्यूडी को 100 दिन में काम पूरा करने का दिशा निर्देश दिया है।

किला पुल बंद होने की वजह से पुल के नीचे किला रेलवे क्रासिंग पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया। क्रासिंग पर जाम होने की वजह से यहां पर लोग करीब एक से डेढ़ घंटे फंसे रहे। किसी को भी वाहन निकलाने की थोड़ी सी भी जगह मिली तो उसने वाहन वहीं घुसा दिया। जिसको लेकर दोनों ओर से वाहन फंस गए। इस दौरान किला क्रांसिंग से ट्रैफिक पुलिस भी ड्यूटी से गायब मिली। जिस वजह से वाहन में फंसते रहे।

किला पुल बंद होने से हुसैन बाग और किला फाटक पर अचानक से ट्रैफिक बढ़ गया। किला क्रासिंग पर लगातार जाम की स्थिती बनी हुई है। भारी जाम के कारण समय से किला रेलवे क्रॉसिंग बंद नहीं हो पा रही है। समय से फाटक बंद न होने की वजह से ट्रेनों को भी सिग्नल नहीं मिल रहा है। जिस वजह से ट्रैनों को आउटर पर काफी देर तक खड़ा होना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार