शशि भूषण लाल सुशील बनाए गए देवीपाटन मंडल के नए कमिश्नर
गोंडा, अमृत विचार। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि भूषण लाल सुशील को देवी पाटन मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। मंडल के आयुक्त रहे योगेश्वर राम मिश्र के सेवानिवृत्त होने के बाद शासन ने शशि भूषण लाल सुशील को देवी पाटन मंडल में तैनात किया है।
शशि भूषण लाल सुशील वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह दुग्ध आयुक्त के पद पर तैनात थे। वह सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। शशि भूषण गाजियाबाद, बुलंदशहर,एटा व संभल के डीएम भी रह चुके हैं। वर्ष 2012 में बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भी रहे। अब उन्हे देवी पाटन मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें -एक बार फिर बनेगी प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार, गोरखपुर में मतदान के बाद बोले सीएम योगी
