हरदोई: घर से दवा लेने निकले अधेड़ का रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई, अमृत विचार। घर से दवा लेने की बात कह कर निकले अधेड़ का शव देर शाम करना रेलवे स्टेशन की लूप पर दो टुकड़ो में पड़ा देखा गया। इसका पता होते ही उसके घर में चीख-पुकार मच गई। कोतवाली देहात की पुलिस के अलावा जीआरपी व आरपीएफ टीम वहां पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।
बताया गया है कि कोतवाली देहात के डूडी बेरिया मजरा भीठा महासिंह निवासी 50 वर्षीय रविन्द्र कुमार अस्थाना पुत्र भगवती अस्थाना अपने पांच भाइयों मे सबसे बड़ा था,वह खेती-बाड़ी से परिवार में पत्नीअंजू के अलावा पुत्र आदित्य,आलोक व एक पुत्री के साथ गुज़र-बसर कर रहा था। जैसा कि उसके घर वालों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दवा लेने की बात कह कर निकला था,उसके काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटा,उसी दौरान उसी दिन देर शाम को करना रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर उसका शव दो टूकडों में पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
कोतवाली देहात पुलिस के अलावा जीआरपी व आरपीएफ टीम ने वहां पहुंच कर अपनी जांच शुरु कर दी है। जामा तलाशी में उसके पास से करना रेलवे स्टेशन का प्लेट फार्म टिकट बरामद हुआ,जीआरपी ने उसका शव को अपने कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। उधर अधेड़ के घर वालों में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें -हरदोई में युवराज हत्याकांड के आरोपियों से हुई पुलिस की मुठभेड़
