King's Cup : किंग्स कप के फाइनल में टीम अल नासर की हार के बाद रो पड़े क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सामने आया VIDEO
जेद्दा। दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम अल नासर के किंग्स कप के फाइनल में अल हिलाल के हाथों हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए। रोनाल्डो अपनी टीम की हार के बाद जब स्टेडियम से बाहर निकले तो उनकी आंखों में आंसू थे। यह लगातार दूसरा सत्र है जबकि रोनाल्डो की मौजूदगी के बावजूद अल नासर की टीम सऊदी अरब में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई।
Cristiano Ronaldo after the game… he loves this sport, he needed this win. 💔
— TC (@totalcristiano) May 31, 2024
pic.twitter.com/9tRbmqtABl
अल हिलाल ने यह मैच पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीता। दोनों टीम अतिरिक्त समय के बाद भी 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। रोनाल्डो टीम की हार के बाद निराशा में जमीन पर लेट गए और उनके साथियों ने उन्हें सांत्वना दी। रोनाल्डो दिसंबर 2022 में अल नासर से जुड़े थे। अल नासर को यह हार सऊदी प्रो लीग सत्र के समापन के चार दिन बाद मिली है।
Viva Cristiano Ronaldo forever. ❤️ pic.twitter.com/Qp9MCzDv3O
— TC (@totalcristiano) May 31, 2024
अल नासर प्रो लीग में अल हिलाल के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। अल हिलाल ने 14 अंकों के बड़े अंतर से अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ा था। रोनाल्डो के लिए राहत की बात यह रही कि उन्होंने प्रो लीग के इस सत्र में रिकॉर्ड 35 गोल किए।
I love Al Hilal but I must admit, this bicycle kick from Cristiano Ronaldo deserved to go in…
— Ginga Bonito 🇧🇷 (@GingaBonitoHub) May 31, 2024
What an attempt.pic.twitter.com/ayQXOFUrId
ये भी पढ़ें : Singapore Badminton Open : त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में
