बहराइच: मकान में घुसे चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ाई, मौके पर पहुंची पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत मिहीपुरवा निवासी एक व्यक्ति के मकान में डेंटल क्लीनिक की दीवार से चोर घर में घुस गए। इसके बाद चोरों ने 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी रमेश पटवा के घर में शुक्रवार रात को अज्ञात चोर घर के बगल में गणेश डेंटल क्लीनिक की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए।काफी देर तक चोर छत पर बैठकर आहट की जानकारी लेते रहे। इसके बाद लगभग आधा दर्जन की संख्या में चोर छत से नीचे घर में घुस गए। घर में घुसकर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घर में रखी गोदरेज अलमारी में रखे जेवरात एवं नगदी लेकर उसी रास्ते से होकर निकल गए। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना थाने में दी गई। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मोतीपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर जांच शुरू की गई है। मालूम हो कि चोरी चौकी के निकट हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष दद्दन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी हुई है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -हरदोई: घर से दवा लेने निकले अधेड़ का रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार