जौनपुर: सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण करने पहुँचे डीएसओ
मुफ्त राशन वितरण में धांधली बर्दाश्त नही: डीएसओ
अमृत विचार, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के सरायहरखू, बर्रेपट्टी और महिमापुरडीह गांव में मुफ्त राशन वितरण का जायजा लेने शुक्रवार को जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम साही और पूर्ति निरीक्षक सदर आशुतोष त्रिपाठी पहुँचे। इस दौरान अधिकारियों ने वितरण घटतौली व्यवस्था की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएसओ मातहत संग सबसे पहले विकास खण्ड के सरायहरखू गांव पहुँचे जहां कोटेदार द्वारा वितरण की जा रहें मुफ्त राशन की जानकारी ली। जांच टीम बर्रेपट्टी और महिमापुर डीह गांव पहुंचे जहां मौके पर खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण करने के साथ ही मौजूद कार्डधारकों से भी पूछताछ की गई। साथ ही कार्डधारकों से इस बात की भी जानकारी ली गई कि मुफ्त राशन वितरण में किसी कार्डधारक से पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने खाद्यान्न का तौल भी कराया। डीएसओ ने कोटेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण समय पर सुनिश्चित किया जाए। कहीं भी घटतौली मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। इस दौरान गांव के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहें
ये भी पढ़ें - जौनपुर: कायाकल्प अवार्ड मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ सम्मान
