रामपुर : भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और परिवार को लश्कर ए खालसा ने दी जान से मारने की धमकी
सांसद ने पुलिस अधीक्षक के यहां दर्ज कराई शिकायत, पुलिस नंबर तलाशनें में जुटी
रामपुर, अमृत विचार। भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और उनके परिवार को लश्कर ए खालसा ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके जान से मारने की धमकी दी है। सांसद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी के व्हाट्सएप मैसेज के दौरान उनको भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। हिन्दुस्तान मुर्दाबाद और खालिस्तान जिंदाबाद बोलो। पूरे हिन्दुस्तान में बीजेपी, आरएसएस, मंत्री और इंडियन आर्मी को निशाना बनाया जाएगा।
साथ ही उनको और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद सांसद और उनके परिजनों के होश उड़ गए। पीड़ित ने अपने समर्थकों को भी अवगत कराया। बाद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला को पत्र और व्हाट्सएप की मैसेज की जानकारी दी है। पुलिस ने आनन फानन में नबंर को सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरूकर दी है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : जिला बदर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कराई मुनादी
