अमरोहा : जिला बदर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कराई मुनादी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई जिला बदर अपराधियों के खिलाफ मुनादी कराई। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने जिला बदर अपराधी मुकीम निवासी मोहल्ला बेरियान के मूल निवास मोहल्ला बेरियान में लाऊडस्पीकर से घोषणा कराई कि वह जिला बदर अपराधी है। 

अगर यह अपराधी जनपद मे दिखाई देता है तो पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। थाना रहरा पुलिस ने भी थाना क्षेत्र के गैंगस्टर व 10,000- रुपये के इनामी अपराधी रिजवान निवासी ग्राम गंगवार के घर पर जाकर मुनादी कर चेतावनी दी। नौगावां सादात थाने की पुलिस ने जिला बदर अपराधी नफीस ,अन्सार खां व सलीम निवासी ग्राम जब्बारपुर के घरों पर मुनादी कराई।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : 'विश्व पटल पर चमकेगा रामपुर का हुनर और रजा लाइब्रेरी'

संबंधित समाचार