हरदोई में दिल्ली जैसा कांड, कार में फंसाकर करीब एक किमी तक घिसटता रहा छात्र
हरदोई। Road Accident in Hardoi... यूपी के हरदोई जिले से एक रूह की कांप देने वाली घटना सामने आई है। जहां कार के पीछे लगे लोहे के गार्ड में फंसकर एक छात्र करीब एक किलोमीटर तक घिसटता रहा। इस दौरान छात्र बचाओ बचाओ चिल्ला ही रहा था। नजारा देख आसपास के लोग भी बचाओ-बचाओ कहते हुए कार के पीछे भागने लगे लेकिन चालक कार नहीं रोक रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार चालक सोल्जर बोर्ड चौराहा से घंटाघर मार्ग और फिर पूजा होटल के बगल से गली से मुड़कर सिनेमा मार्ग की तरफ भागा। करीब एक किलोमीटर तक छात्र कार में फंसा रगड़ता चला गया, जिसके बाद गली से सिनेमा मार्ग पर मोड़ के पास भीड़ ने कार को रोक लिया। छात्र को निकालकर अस्पताल भिजवाया और चालक को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी मुश्किल से चालक की जान बचा पाई। गुस्साई भीड़ ने कार को तोड़कर उसे पलट दिया। देहात क्षेत्र के मुहल्ला झबरापुरवा का केतन कक्षा नौ का छात्र है।
घटना शुक्रवार शाम को केतन साइकिल से अपने साथियों के साथ लखनऊ रोड पर कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था। शहर के अमर जवान चौक पर कार ने केतन की साइकिल में टक्कर मार दी, जिसके बाद केतन की साइकिल अलग जा गिरी और वह कार के पीछे लगे लोहे के गार्ड में फंस गया।
केतन और उसके साथी शोर मचाते रहे, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी, जिसके बाद बाइक सवार और लोग कार के पीछे लग गए। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है, और ज्यादा चोट नहीं हैं, लेकिन वह भयभीत है, इसे देखते हुए उसे भर्ती कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी अस्पताल पहुंचे और छात्र से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:-UP Weather Update Today : यूपी में सर्दी का सितम जारी, कई जिलों में 3 डिग्री तापमान, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी
