भारत और जापान की वायुसेनाओं के बीच पहला द्विपक्षीय अभ्यास होगा 12 जनवरी से शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। भारत और जापान की वायुसेनाएं 12 से 26 जनवरी तक पहला द्विपक्षी अभ्यास करेंगी। दोनों देशों के बीच होने वाला यह अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य ताकत को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच प्रगाढ़ होते रक्षा संबंधों को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें - NCPCR ने किया यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के शिकार बच्चों के पुनर्वास के लिए पोर्टल तैयार 

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के बीच 'वीर गार्जियन-2023' नामक यह अभ्यास जापान के हयाकुरी एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा। भारतीय वायुसेना ने शनिवार को कहा कि अभ्यास में उसकी तरफ से चार सू-30 एमकेआई विमान, दो सी-17 विमान और एक आईएल-78 विमान हिस्सा लेंगे।

जेएएसडीएफ के चार एफ-2 और चार एफ-15 विमान अभ्यास में हिस्सा लेंगे। आईएएफ ने एक बयान में कहा, “देशों के बीच वायु रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए, भारत और जापान संयुक्त हवाई अभ्यास 'वीर गार्जियन-2023' आयोजित करने के लिए तैयार हैं।” 

ये भी पढ़ें - अजमेर: रेलवे प्रशासन द्वारा दो जोडी उर्स स्पेशन ट्रेनो का होगा संचालन

 

संबंधित समाचार