अयोध्या : सर्वाधिक रिपोर्ट बिजली चोरी की, महिला थाने में शिकायतों का टोटा
सीसीटीएनएस से मिले 2022 के आंकड़ों ने चौंकाया, आरजेबी थाने पर 89 केस दर्ज
अमृत विचार, अयोध्या। जिले में बिजली चोरी रोकने व कार्रवाई के लिए गठित एंटी पावर थेफ्ट थाना वर्ष 2022 में शिकायतों को दर्ज करने के मामले में अव्वल रहा। जिले में सर्वाधिक शिकायतें बिजली चोरी की ही दर्ज हुई। इनका आंकड़ा 1000 से थोड़ा कम 957 दर्ज किया गया।
महिला संबंधी अपराधों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए गठित महिला थाने में साल भर शिकायतों का टोटा रहा। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) से मिले 2022 के आंकड़ों के मुताबिक विश्वपटल पर चर्चित राम मंदिर क्षेत्र के थाने रामजन्मभूमि का भी यही हाल दिखा। दोनों थानों में सालभर में केवल 89-89 मामले ही दर्ज हुए।
जनपद स्तर पर अपराध नियंत्रण और कार्रवाई के लिए पहले कुल 18 थाने हुआ करते थे। हालांकि इसमें एंटी पावर थेफ्ट थानों को भी जोड़ दिया गया। वहीं मवई थाने के एक हिस्से को काटकर बाबा बाजार के नाम से नए थाने का सृजन किए जाने के बाद जनपद स्तरीय कुल थानों की तादात 20 हो गई है। गत साल भर में दर्ज शिकायतों के आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि सबसे ज्यादा 957 शिकायतें एंटी पावर थेफ्ट थाने में दर्ज हुईं। दूसरे नंबर पर 835 मामलों के साथ नगर कोतवाली और तीसरे नंबर पर 618 केस के साथ पूराकलंदर थाना रहा।
जानिए, जनपद के किस थाने में कितनी रिपोर्ट दर्ज हुई
- एंटी पावर थेफ्ट थाना- 957
- कोतवाली नगर- 835
- कोतवाली अयोध्या- 614
- कोतवाली बीकापुर- 559
- कोतवाली रुदौली- 593
- थाना पूराकलंदर- 618
- थाना इनायतनगर- 587
- थाना रौनाही- 457
- थाना महाराजगंज- 480
- थाना कैंट- 424
- थाना तारुन- 394
- थाना गोसाईगंज- 346
- थाना मवई- 341
- थाना कुमारगंज- 286
- थाना हैदरगंज- 280
- थाना पटरंगा-251
- थाना रामजन्मभूमि-89
- महिला थाना- 89
- थाना जीआरपी- 72
- थाना बाबा बाजार- 59
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : “एमएसपी नहीं, तो वोट नहीं ‘’के नारे साथ देशभर में चलेगा अभियान
