बहराइच : सड़क हादसों में किसान की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ मार्ग पर ई-रिक्शा सवार यात्रियों को बोलेरो ने मारी टक्कर

अमृत विचार, बहराइच। जिले में अलग अलग हुए सड़क हादसों में एक किसान की मौत हो गई। जबकि चार यात्री घायल हुए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ई रिक्शा सवार यात्रियों को लखनऊ मार्ग पर बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी के मजरा मंगरवल निवासी किसान बेचई  (38) पुत्र ललऊ बाजपेई किसान थे। वह ग्राम पंचायत के मजरा बरवलिया से अपने घर पैदल जा रहे थे। रात में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में किसान को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया। इलाज शुरू होते ही किसान की मौत हो गई।

 उधर कोतवाली देहात के लखनऊ बहराइच मार्ग पर टिकोरा मोड़ के पास ई रिक्शा सवार यात्रियों को बोलेरे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रिश्तेदारी में केशवापुर गांव आए लखीमपुर खीरी जनपद के इब्राहीमपुर गांव निवासी छोटेलाल वर्मा, बीरबल पाल समेत चार यात्री घायल हो गए। चौकी की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया। कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : सड़क किनारे खड़े लोगों को सांड ने पटका, दो घायल

संबंधित समाचार