मथुरा: पिस्टल दिखाकर प्रेमिका का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मथुरा: पिस्टल दिखाकर प्रेमिका का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा पुलिस की सजगता से एक महिला की हत्या होने से बच गई। यदि पुलिस सही समय पर नहीं आती तो एक तरफा प्यार में दीवाना तीन बच्चों का पिता महिला की हत्या कर सकता था। एसएसपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर महिला की जान बचाने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

यह भी पढ़ें- मथुरा के दर्शनीय स्थलों की पल-पल की जानकारी अब Website पर मिल सकेगी

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र का रहने वाला तीन बच्चों का पिता फिरोज खां पुत्र सब्बीर खां पिछले काफी समय से  दक्षिण दिल्ली के अबुल फजल एंक्लेव जामिया नगर ओखला में रहता है। आरोपी हैल्लो मिस्त्री कम्पनी में काम करता है। यही काम करने वाली शादीशुदा महिला को वह पसंद करने लगा। दोनों के बीच कभी कभार बातचीत भी हो जाती थी।

कुछ माह पूर्व महिला को पता चला कि आरोपी शादी शुदा है और तीन बच्चों का पिता है।  महिला ने उससे रिश्ता बातचीत करना बंद कर दिया। आरोपी ने उससे बातचीत का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ तो वह महिला को परेशान करने लगा। इस पर महिला दिल्ली से नौकरी छोड़कर नोएडा में काम करने लगी। यह बात आरोपी को पसंद नहीं आई और उसकी तलाश शुरु कर दी।

शुक्रवार को आरोपी अपनी सेंट्रो कार से महिला के नोएडा स्थित ऑफिस पहुंचा और पिस्टल लगाकर उसे कार में जबरन बिठाकर यमुना एक्सप्रेस वे की ओर चल दिया। आरोपी ने उसकी मोबाइल भी छीन लिया। आरोपी ने उसे जान से मारने के उद्देश्य से मथुरा एक्सप्रेस- वे पर पिस्टल में मैगजीन डालने लगा। इसी दौरान महिला ने हिम्मत दिखाते हुए मैंगजीन गाड़ी की खिड़की से बाहर फेंक दी।

इस पर आरोपी ने एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 108 पर गाड़ी रोकी और मैंगजीन उठाने लगा। इसी दौरान महिला गाड़ी से बाहर निकली और शोर मचाने लगी। इसी बीच वहां मांट पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी गाड़ी गश्त करते हुए पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी को देख आरोपी ने सेंट्रो कार को भगा दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही तीन टीमों का गठन कर आरोपी की घेराबंदी में जुट गए।

पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए आरोपी ने मांट टोल का बैरियर भी तोड़ दिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की घेराबंदी से आरोपी भागने में सफल नहीं हो पाया और पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  इधर, पूछताछ में महिला ने बताया कि आरोपी उसकी कमर में पिस्टल लगाकर अपह्रत करके ले जा रहा था। महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है और एक बेटी की मां है।

उसका पति विदेश में रहता है और उससे संबंध बिगड़े हुए हैं। साथ ही आरोपी भी तीन बच्चों का पिता है। आरोपी ने उससे अपनी शादी की बात छुपाई। जब उसे पता चला तो उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। इसी से नाराज होकर आरोपी ने काफी परेशान किया। शुक्रवार की शाम को ऑफिस के गेट से उसे पिस्टल दिखाकर अपहरण कर लिया। युवती के अनुसार यदि वह पिस्टल की मैंगजीन को नहीं फेंकती तो आरोपी उसकी हत्या कर देता।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि राया पुलिस की सतर्कता से हाइवे पर होने वाली बड़ी वारदात टल गई। सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। 

यह भी पढ़ें- मथुरा: डीपीटी का टीका लगने के बाद दुधमुंहे बच्चे ने तोड़ा दम, परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप