SP Media Cell के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सपा के सोशल मीडिया सेल की ट्विटर हैंडल से पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेताओं प्रवक्ताओं और कई पत्रकारों के खिलाफ लगातार अभद्र टिप्पणी की जारी थी। जिसकी शिकायत लखनऊ पुलिस से की गई थी। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के खिलाफ तीन मुकदमें हैं। सपा ने मनीष जगन अग्रवाल को रिहा करने की मांग की।

सपा ने ट्वीट कर लिखा, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना , निंदनीय एवं शर्मनाक! सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस। बता दें कि कथिततौर पर मनीष जगन अग्रवाल पर ट्विटर हैंडल के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इसके चलते ही उन पर हजरतगंज कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि बीते दिनों समाजवादी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से कई लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ की कई पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा था। इसको लेकर लगातार कई शिकायतें लखनऊ के अलग-अलग थानों में दर्ज हुई थीं। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि मनीष की गिरफ्तारी की गई है। 

संबंधित समाचार