रुद्रपुर: सिविल लाइन में साड़ी शोरूम से लाखों की चोरी
रुद्रपुर, अमृत विचार। डॉक्टर कॉलोनी सिविल लाइन स्थित साड़ी के कारोबारी के शोरूम में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी चुरा ली। बताया जा रहा है कि चोरों ने छत के राते लोहे की जाल काटकर अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्धों की तस्वीर कैद हो गई। पुलिस ने चोरों की तालाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम बंसल का सिविल लाइन डॉक्टर कॉलोनी में बंसल साड़ीज के नाम से शोरूम है। शनिवार की देर रात रोज की भांति दुकान स्वामी की मौजूदगी में कर्मचारियों ने शोरूम पर ताला लगाया और जब रविवार की सुबह शोरूम खोला तो शोरूम का गल्ला नीचे पड़ा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद पड़ताल की गई तो पता चला कि गले में रखे तकरीबन ढाई से तीन लाख रुपये की नकदी गायब थी।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसआई कमाल हसन पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अनुमान लगाया कि चोरों ने शोरूम के पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर लोहे की जाल काटकर अंदर प्रवेश किया होगा। चोरों को गल्ले में लाखों की नकदी होने की खबर रही होगी। इसी वजह से चोरों ने आते ही गल्ले में रखी लाखों की नकदी पर हाथ साफ किया। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद कुछ संदिग्ध की तालाश शुरू कर दी है। शोरूम स्वामी पुरुषोत्तम बंसल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
