गोरखपुर पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को किया गिरफ्तार, अस्पताल सील, जानें मामला
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गर्भवती महिला की मौत के बाद निजी अस्पताल चलाने के आरोप में एक झोलाछाप चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल को भी सील कर दिया है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब जैनपुर निवासी गर्भवती सोनावत देवी (30) की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई। गर्भवती महिला को गुलरिहा इलाके के सत्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें:-UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समते प्रदेशभर में सर्दी का सितम जारी, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत
