17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में PM Modi बोले- 'इंदौर' वो 'दौर' है जो समय से आगे चलता...फिर भी विरासत को समेटे रहता

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

(इंदौर) मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी हैं। 

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कहा कि ये सम्मेलन एक महत्वपूर्ण परंपरा है जो भारतीय समुदाय के साथ हमारे रिश्तों को और गहरा करता है। PPD के तीन मकसद हैं पहला- हमारे संबंध का ताजा करना, दूसरा- इसको नई ऊर्जा देना और तीसरा- उनमें ज्यादा पहलुओं को लाना है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है...एक संपन्न भारत, एक शक्तिशाली भारत, एक वैभवशाली भारत, एक समृद्ध भारत का उदय हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के एक-एक मंत्र को मध्य प्रदेश ने साकार करने की कोशिश की है। 

प्रवासी भारतीय दिवस पर मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि पिछले 18 साल में राज्य में कितना निवेश आया उसके आंकड़े सबको पता है। राज्य में निवेश और निवेशकों का मैं समर्थन करता हूं लेकिन समिट करने से विश्वास नहीं बनता। समिट तो एक इवेंट होता है। निवेश तब आएगा जब निवेशकों को भरोसा होगा। 

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया और उनकी मां के निधन पर शोक भी व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कमेमोरेटिव स्टांप जारी किया।

17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि करीब 4 वर्षों बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक फिर से अपने मूल्य स्वरूप में हो रहा है। ये सम्मेलन मध्य प्रदेश के उस धरती पर हो रहा है जिसे देश का हृदय क्षेत्र कहा जाता है। 

पीएम मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है। ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित की है।  यह प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है। अभी कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल मनाए हैं। यहां स्वतंत्रता संग्राम की प्रदर्शनी लगाई गई है। देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। भारत की वैश्विक दृष्टि को मजबूती मिलेगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के इतने अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं। दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रान्तों और क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुखद एहसास होता है।  

पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत दुनिया के G20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है। भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। हमारे लिए ये दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है। हमारे इन प्रवासी भारतीयों के योगदान का विश्व आकलन करता है, तो उसे 'सशक्त और समर्थ भारत' की आवाज़ भी सुनाई देती है। 




ये भी पढ़ें : बिहार के मजदूर का बेटा जो राष्ट्रपति बना… जानिए प्रवासी भारतीय समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रिका प्रसाद के बारे में

संबंधित समाचार