बहराइच: ओबीसी मोर्चा के प्रदेश बंद का जिले में नहीं दिखा असर
अमृत विचार, बहराइच। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से प्रदेश बंद के तहत धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। हालांकि बंद का जिले में कोई असर नहीं दिखा।
निकाय चुनाव में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद से इसको लेकर पिछड़ा वर्ग के लोग आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को पूर्व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से प्रदेश बंद का आह्वान किया गया था। इसके तहत मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्या की अगुवाई में सभी धरना देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर धरना दिया। नारेबाजी करते प्रशासन किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि चार मार्च 2021 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन ही प्रदेश सरकार नहीं कर रही है। सरकार की मिलीभगत से आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। सभी ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को बहाल किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि को दिया। वहीं बंद का असर जिले में नहीं दिखा। पहले की तरह ही दुकानें खुली रहीं। लोगों की दिनचर्या चलती रही। इस दौरान विमलेश कुमार, पिंटू कुमार, उदय चंद गौतम, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के मोहम्मद शरीफ, प्रदेश मीडिया प्रभारी लल्लन सोनी, पुरुषोत्तम समेत अन्य शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - बहराइच: ठंड लगने से बीमार युवक की इलाज के दौरान मौत
