Pakistan Flood : पाकिस्तान पर फिर मेहरबान हुआ अमेरिका, बाढ़ सहायता के नाम पर देगा 10 करोड़ डॉलर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्राइस ने कहा, मुझे यह बताते हुए काफी संतोष हो रहा है कि आज अमेरिका बाढ़ से उबरने व पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर की घोषणा कर रहा है

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान में पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ से उबरने व पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए उसे अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है। इस भयावह बाढ़ की चपेट में आने से 1,739 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3.3 करोड़ लोगों का जीवन प्रभावित हुआ था। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इसमें शरणार्थी आश्रय क्षेत्रों में बाढ़ राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए मानवीय मदद भी शामिल है। प्राइस ने कहा, मुझे यह बताते हुए काफी संतोष हो रहा है कि आज अमेरिका बाढ़ से उबरने व पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर की घोषणा कर रहा है। इस तरह इस मद में हमारी ओर से अब तक दी गई मदद राशि 20 करोड़ डॉलर हो गई है। 

प्राइस ने कहा कि इन 10 करोड़ डॉलर का इस्तेमाल बाढ़ के प्रभावों से निपटने, शासकीय कार्यों, रोग संबंधी निगरानी, आर्थिक विकास और स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु स्मार्ट कृषि, खाद्य सुरक्षा व बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जिनेवा में जलवायु परिवर्तन के संबंध में एक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा था, देश में क्षतिपूर्ति और पुनर्निर्माण को ध्यान में रखते हुए कम से कम 16.3 अरब डॉलर की जरूरत है। इसमें से आधी राशि घरेलू संसाधनों से प्राप्त होगी और आधी विदेशी संसाधनों से।

अमेरिका यूक्रेन को ड्रोन को रोकने के प्रभावी तंत्र की आपूर्ति के लिए कर रहा है संघर्ष 
अमेरिका आधुनिक हवाई खतरे से निपटने के लिए यूक्रेनी सैनिकों को प्रभावी काउंटरड्रोन सिस्टम की आपूर्ति करने के लिए संघर्ष कर रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पश्चिमी अधिकारियों और विश्लेषकों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सोमवार को रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी रक्षा विभाग ने अगस्त में यूक्रेन को वैम्पायर काउंटरड्रोन सिस्टम की डिलीवरी का वादा किया था, लेकिन पिछले महीने केवल हथियार के लिए 4 करोड़ डॉलर के अनुबंध को मंजूरी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका 2023 के मध्य तक पहले चार वैम्पायर सिस्टम नही दे पायेगा साथ ही वर्ष के अंत तक दस और इकाइयां आने की उम्मीद है। संघीय वित्तपोषित सेंटर फॉर नेवल एनालिसिस के एक ड्रोन विशेषज्ञ सैम बेंडेट ने कहा कि यूक्रेन को बड़े शहरों, सैन्य सुविधाओं और खतरे से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे के आसपास सैकड़ों काउंटरड्रोन सिस्टम की जरूरत है। वाशिंगटन और कीव ने मास्को पर यूक्रेन में ईरानी शहीद-136 ड्रोन का उपयोग करने का आरोप लगाया। मास्को और तेहरान ने आरोपों से इनकार किया है। 

ये भी पढ़ें :  पेरू में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, 13 लोगों की मौत...जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार