Georgia Wareham को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में मिली जगह  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मेलबर्न। लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल करने का हैरानी भरा फैसला किया गया। वेयरहैम अक्टूबर 2021 में घुटने की चोट के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेली हैं। टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 10 जनवरी से खेला जाएगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है। 

टी20 विश्व कप से पहले टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच भी खेलेगी। खेल से छह महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहीं मेग लेनिंग को उम्मीद के मुताबिक कप्तान चुना गया है। पिछले महीने भारत में 4-1 से श्रृंखला जीतने वाली टीम में दो बदलाव किए गए हैं। लेनिंग और वेयरहैम को फोएबे लिचफील्ड और निकोला कैरी की जगह टीम में शामिल किया गया है। वेयरहैम के अलावा टीम में एक अन्य लेग स्पिनर एलेना किंग हैं। भारत दौरे पर पिंडली में चोट लगा बैठी एलिसा के विश्व कप तक पूर्ण फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है। 

राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने बयान में कहा, सिर्फ 15 खिलाड़ियों की टीम चुनना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हमें भरोसा है कि हमने अच्छी संतुलित टीम चुनी है जो पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला और लगातार तीसरे टी20 खिताब की चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, वे (मेग और जॉर्जिया) टीम में काफी अनुभव लेकर आती हैं जो बड़े टूर्नामेंट में हमेशा महत्वपूर्ण होता है। जॉर्जिया चोटों से परेशान रही हैं लेकिन उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।

 फ्लेगलर ने कहा, एलिसा और जेस के हल्की चोटों के बाद पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है। हमारे पास मजबूत टीम उपलब्ध है जिसमें बल्ले और गेंद से जरूरत पड़ने पर काफी विविधता मौजूद है। 

टीम इस प्रकार है:
मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशलेग गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, एलेना किंग, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगान शुट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम। 

ये भी पढ़ें :  Team India : 'एक्स फैक्टर बाहर और औसत खिलाड़ी टीम में बरकरार', Venkatesh Prasad ने Rohit Sharma को लगाई फटकार 

संबंधित समाचार