बरेली: रिकॉर्ड भेजने में विभाग कर रहा देरी, भेजा रिमाइंडर
300 बेड अस्पताल के संचालन को आए उपकरणों में गोलमाल हुआ था उजागर
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी के रूप में संचालित करने के लिए करोड़ों रुपये के उपकरण करीब पांच साल पूर्व भेजे गए थे। उपकरण आने के बाद से गोलमाल सामने आने लगे। मामला जब शासन तक पहुंचा तो शासन स्तर से मामले की जांच के आदेश कमिश्नर को दिए गए।
कमिश्नर ने एडी हेल्थ को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा है। मामले की जांच के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया था लेकिन मामले से पर्दा उठ सके इसके लिए एडी हेल्थ स्तर से गठित की गई जांच कमेटी का सहयोग स्वास्थ्य विभाग नहीं किया जा रहा है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि जांच कमेटी ने विभाग को पत्र जारी कर उपकरण खरीद और स्टॉक बुक उपलब्ध कराने को कहा था लेकिन विभाग को आरे से कोई संज्ञान नही लिया गया है। हालांकि टीम ने मंगलवार को दस्तावेज उपलब्ध कराने को दोबारा से रिमाइंडर भेज एक दिन का समय दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है।
एडी हेल्थ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि विभाग से उपकरण संबंधी दस्तावेज और स्टॉक बुक उपलब्ध कराने को कहा है। रिमाइंडर भी भेजा गया है। वहीं शासन से भी मामले से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: ऑटो चालक गैस सिलेंडर लेकर फरार, वीडियो सीसीटीवी में कैद
