लखनऊ : रिटायर नर्सों की भर्ती पर लोहिया संस्थान में हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

61 हजार प्रति माह वेतन पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हो रही भर्ती

लखनऊ। राजधानी के लोहिया मेडिकल संस्थान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रिटायर नर्सों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इन नर्सों को 61 हजार रुपये हर महीने पगारी देने का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को संस्थान के प्रशासनिक भवन में साक्षात्कार भी हुए। इस पर बेरोजगार नर्स और भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है।

मंगलवार को साक्षात्कार के दौरान बड़ी संख्या में रिटायर और बेरोजगार अभ्यर्थी पहुंचे। बेरोजगारों को साक्षात्कार में शामिल नहीं होने दिया गया। इस पर उनका गुस्सा भड़क उठा। हंगामा शुरू हो गया। अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। दरअसल लोहिया संस्थान में संविदा के आधार पर नर्सिंग ग्रेड-2 के 40 पदों पर भर्ती के लिए पांच जनवरी को विज्ञापन निकाला गया। इसके अलावा एक पद वेटनरी ऑफिसर का भी है। इसमें 10 जनवरी को साक्षात्कार तय हुआ। इसमें सरकारी सेवा से रिटायर नर्सिंग कर्मचारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

मंगलवार को बड़ी संख्या में रिटायर व प्रशिक्षित बेरोजगार नर्स साक्षात्कार के लिए पहुंचे। बेरोजगारों को साक्षात्कार में शामिल नहीं होने दिया गया। इसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। बेरोजगार अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी देने की बात कह रही है। लोहिया संस्थान में रिटायर अफसरों की कतार लगाई जा रही है। चपरासी से लेकर अधिकारी तक रिटायर लोगों को मौका दिया जा रहा है। अब तक 20 से ज्यादा रिटायर लोग संस्थान में काम कर रहे हैं। आरोप हैं कि आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को 15000 प्रति माह वेतन दिया जा रहा है। वहीं रिटायर नर्स का वेतनमान 61 हजरा निर्धारित हुआ है जो कि नियमों के विरुद्ध है।

ये भी देखें : तकनीकी क्रांति का दौर है, सोशल मीडिया का उपयोग करें

संबंधित समाचार