Kanpur News : पुरानी रंजिश में युवक के चेहरे पर फेंका एसिड, परिजन बोले- कैंट पुलिस ने तहरीर लेने से किया मना

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर में पुरानी रंजिश में युवक के चेहरे पर एसिड फेंका।

Kanpur News कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में युवक के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। जिससे वह झुलस गया। परिजनों का आरोप कैंट पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया।

कानपुर, अमृत विचार। छावनी थानाक्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व हुए पुरानी रंजिश के विवाद में दबंगों ने एक युवक के चेहरे पर एसिड फेंककर सनसनी फैला दी। दिन दहाड़े हुई वारदात से युवक बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की मां थाने पहुंची तो उससे पऱाथर्ना पत्र लेने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस कमिशनर से मिलकर थाना पुलिस का रवैया बताकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

मैकूपुरवा निवासिनी शांति पत्नी नरेश निषाद ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिलकर पऱार्थाना पत्र देते हुए बताया कि उसके पुत्र बब्लू (22) के साथ तीन दिन पूर्व यहीं के रहने वाला रिंकू निषाद के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे उनका बेटा बब्लू हरदेवन मंदिर के पास खड़े होकर अपने मित्रों के साथ बातचीत कर रहा था।

इसी दौरन रंजिश के चलते रिंकू के पिता महेश पुत्र बुलाकी ने उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया व मौके से फरार हो गया। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। वारदात से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद क्षेत्र के रहने वाले कपिल, अंकित व अन्य लोगों ने उसके बेटे को आनन-फानन हैलट पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। वारदात के बाद आरोपी पिता महेश व पुत्र रिंकू फरार हो गए।

पीड़ित बब्लू की मां का आरोप है कि इसके बाद वह आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाने पहुंची व लिखित पऱथर्ना पत्र पुलिस को दिया। लेकिन उन लोगों ने लेने से साफ इंकार कर मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से थाना पुलिस की तरफ से की गई लापरवाही की बात बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जिस पर उन्होंने थाना पऱभारी को फटकार लगाते हुए तत्काल मुकदमा लिखने व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं छावनी थाना पऱभारी अर्चना सिंह ने बताया कि आरोपी महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रह है, अगर धाराएं बढ़ानी होंगी तो वो भी बढ़ाई जाएंगी।

संबंधित समाचार