क्या AI आने वाले समय में छीन लेगा आपकी नौकरी !, रोबोट करेगा आपका काम
नई दिल्ली। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2030 तक रोबॉट लोगों की नौकरियां छीन लेंगे और इस वजह से आने वाले वक्त में लगभग 80 करोड़ नौकरियां मुश्किल में आने वाली है। जी हां, इंसान को नौकरियों के लिए इंसानों से ही नहीं, बल्कि रोबोट्स से भी मुकाबला करना होगा।

आने वाले वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स और बायो टेक्नोलॉजी के नाम से जिस चौथी औद्योगिक क्रांति की संभावना जताई जा रही है उस क्रांति के दौर में मशीनों के आगे लोगों की नौकरियां कुर्बान होंगी।
यह बात तो हम सब ही जानते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने बीते दशक में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है। चाहे वह बिजनेस हो बैंकिंग, मीडिया या होटल या कुछ और हर जगह एआई फैल गया है। जहां एक तरफ AI हमारा काम आसान कर रहा है वहीं दूसरी तरफ AI ने लोगों के सामने नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं।

मशीनों की बढ़ती कार्यक्षमता से मनुष्यों के नौकरी पर संकट पड़ने लगा है। विशेषज्ञों की माने तो AI मनुष्यों से बेहतर रूप से काम कर सकते हैं। आप इस बात से कितना सहमत है? AI के साथ काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है और गलतियां होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। वहीं फ्यूचर ऑफ जॉब्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ अगले पांच साल में विश्व में 50 लाख से ज्यादा रोजगार सिर्फ रोबोट के हाथों में होगा।

अब तक जा चुकी है कई लोगों की नौकरियां
2017 से अक्टूबर के बीच 89 हजार अमेरिकियों की नौकरी चली गई। अगले दस वर्षों में 17 फीसद अमेरिकी नौकरियां ड्रोन और रोबोट निगल जाएंगे। यह संकट सिर्फ अमेरिका नहीं पूरी दुनिया में है। आज दो ड्रोन मिलकर सो लौगों की नौकरियां निपटा दे रहे हैं।

ई कॉमर्स, ऑनलाइऩ शॉपिंग और रिटेल सेक्टर की ज्यादातर कंपनियां रख-रखाव के लिए रोबोट का प्रयोग करतीं हैं। इसमें पैकिंग से लेकर सामान का हिसाब-किताब और उसे रखने के तौर-तरीके शामिल हैं।
बीबीसी की यह रिपोर्ट कहती है कि अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के देश भर में ढाई लाख से ज्यादा गोदाम हैं। इसमें छोटा से छोटा गोदाम भी 17 फुटबॉल फील्ड के बराबर होता है। ऐसे विशाल वेयरहाउस में रोबोट जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand : जानिए क्या है जोशीमठ का धार्मिक महत्व?
