‘1 करोड़ होता है एमबीबीएस डॉक्टर के दहेज का रेट’, ये डायलॉग बोलकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पति, सास समेत पांच पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज 

अमृत विचार, हैदरगंज/ अयोध्या। थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को पति सहित ससुरालवालों द्वारा दहेज की खातिर प्रताड़ित करने का मामला संज्ञान में आया है।

मामले में पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना अयोध्या में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला सीमा सिंह ने शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम बेलहरी थाना कोतवाली टांडा जिला अंबेडकरनगर सीमा की शादी 17 अप्रैल 2019 को हैदरगंज थाना क्षेत्र गौहानी खुर्द निवासी डॉ रमेश वर्मा के साथ हुई थी, जिसमें पीड़िता के परिवारजनों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में तीस लाख रुपए नगद, एक कार टियागो, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, फ्रिज, टीवी आदि कीमती सामान दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद पति सहित उनके भाई सुधीर कुमार, सास तारा,भौजाई सीमा व चचेरे भाई घनश्याम ने सीमा को मारा पीटा और एक करोड़ रुपए की मांग करने लगे। 

पीड़ित महिला के ससुरालीजनों ने कहा एमबीबीएस डॉक्टर के दहेज का रेट एक करोड़ होता है। महिला थाना प्रभारी निशा शुक्ला ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर नामजद पति, भाई, सास, भौजाई, चचेरा भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। विवेचना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें -  अयोध्या: कंधारी बाजार में चल रहा था सट्टा, 13 गिरफ्तार

संबंधित समाचार