अयोध्या: कंधारी बाजार में चल रहा था सट्टा, 13 गिरफ्तार
संचालन कराने वाला फरार, नकदी और अन्य समान बरामद
अमृत विचार, अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने रिकाबगंज स्थित कंधारी बाजार में सट्टा चलाने वाले आरोपी के घर पर छापेमारी करते हुए मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबार को संचालित करने वाला कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ केके फरार हो गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर, गिरफ्तार 13 आरोपियों से करीब 12 हजार रुपये कैश, मोबाइल, कैल्कुलेटर व डायरी इत्यादि बरामद किया गया है।
नगर कोतवाल शैलेंद्र सिंह और स्वाट प्रभारी मो. अरशद की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर शाम केके गुप्ता के घर पर छापा मार दिया। इस दौरान सट्टा खेलते हुए 13 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कैफी कश्मीरी मोहल्ला, रियाज अहमद कन्धारी बाजार, बृजेश सिंह भीखनपुर, अनिल कुमार मुकेरी टोला, पवन जायसवाल सआदतगंज, करन यादव मैसानिक लाज, राम सरन यादव मिर्जापुर सआदतगंज, नसीम हसनू कटरा, मो. शकील सनाहा थाना रौनाही, शनि निषाद निषादनगर रेतिया, तीरथलाल यादव पंचपेड़ा पोस्ट जमेठी थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़, अशरफ अली मुरावन टोला, दिलीप कुमार बल्ला हाता रिकाबगंज के रूप में हुई है। आरोपियों से दो मोटरसाइकिल व एक बिना नंबर की स्कूटी भी बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें -दुख व संकट में साथ खड़ी है सरकार : CM योगी
