Bahraich News: बहराइच में शराब पीकर टैक्सी स्टेयरिंग पर मिले दो चालक, यातायात पुलिस ने दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार देर रात सहायक संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से शहर के डिगिहा तिराहे पर स्थित टैक्सी स्टैंड पर चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट हुआ। दो चालक शराब पीकर स्टेयरिंग पर बैठे मिले उन्हें चेतावनी दी गई। अन्य चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की हिदायत पुलिस अधिकारियों ने दी। कहा कि अगर पकडे गए तो जुर्माना होगा, लाइसेंस निरस्त किया जाएगा, गाड़ी भी सीज हो सकती है। 

सड़क सुरक्षा माह के तहत दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिले में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है उसी के तहत बुधवार रात शहर के टैक्सी स्टैंड माल गोदाम रोड पर अचानक एआरटीओ प्रशासन डॉ राजीव कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह, पीटीओ महेश कुमार, ट्रेफिक इंस्पेक्टर जेपी सिंह और ट्रैफिक एसआई शशिकांत कौल दल बल के साथ पहुंच गए।

Image Amrit Vichar(1)

पुलिस टीम ने टैक्सी स्टैंड पर सवारियों का इंतजार कर रहे खड़े वाहनों के ड्राइवरों का अल्कोहल माप मशीन से जांच शुरू की। लगभग अधिकांश टैक्सी ड्राइवरों की रिपोर्ट अल्कोहल रहित आई, लेकिन दो टैक्सी चालकों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्हें पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर पुनः शराब पीकर स्टेयरिंग पर बैठे मिले तो लाइसेंस निरस्त करते हुए गाड़ी सीज कर कार्रवाई की जाएगी।

जांच टीम ने सभी चालकों को अल्कोहल पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी। अधिकारियों ने ड्राइवरों को समझाया कि उनकी जिंदगी उनके परिवार वालों के लिए महत्वपूर्ण है। शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर टैक्सी स्टैंड संचालक एचसी रस्तोगी, नागेंद्र मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Sultanpur News: सुल्तानपुर में पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार