बदायूं: संरक्षित वन्य जीव के शिकार के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बदायूं। बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में संरक्षित वन्य जीव सेही के शिकार के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेंजर अमित कुमार सोलंकी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दातागंज क्षेत्र के गांव कासूपुर में कुछ लोगों ने संरक्षित श्रेणी में शामिल दो जीवों का शिकार किया है और उनका मांस ले गए हैं।

सोलंकी ने बताया कि उनके नेतृत्व में बुधवार को मौके पर पहुंची टीम ने सेही के अवशेष एकत्र किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, साथ ही गांव के ही धर्मवीर, केहरि सिंह और प्रमोद नामक व्यक्तियों के खिलाफ संरक्षित वन्यजीव अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। गौरतलब है कि सेही एक कृंतक जीव है। इसके शरीर के बाल मोटे मजबूत और नुकीले होते हैं जो इसे परभक्षियों से बचने में मदद करते हैं। इन बालों को सेही के कांटे भी कहा जाता है। 

ये भी पढ़ें - बदायूं : पशु तस्करों ने तीन गोवंशीय पशुओं को मारकर अवशेष खेत में फेंके, आक्रोश व्याप्त

संबंधित समाचार