वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति चुनौतीपूर्ण और अनिश्चितता से भरी: सेना प्रमुख

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति चुनौतीपूर्ण और अनिश्चितता से भरी: सेना प्रमुख

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को कहा कि चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति चुनौतीपूर्ण तथा अनिश्चितताओं से भरी है लेकिन सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए पूरी ताकत से तैयार है। जनरल पांडे ने गुरुवार को 75वें सेना दिवस से पहले यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति चुनौतीपूर्ण और अनिश्चितता ओं से भरी है।

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल: कोलकाता में आग लगने से कई दुकानें नष्ट

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर स्थिति स्थिर तथा नियंत्रण में है और सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति का पूरी ताकत के साथ मुकाबला करने के लिए सक्षम तथा तैयार है। उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध को दूर करने के लिए लगातार बातचीत की जा रही है और साथ ही सेना की तैयारियों को भी पुख्ता किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन की ओर से कुछ क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई है लेकिन भारत भी उसके अनुरूप सभी कदम उठाते हुए हर तरह की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर से यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की कोशिशों को निरंतर विफल किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी युद्ध केवल हथियारों तथा प्रौद्योगिकी के बल पर नहीं जीता जाता बल्कि प्रशिक्षण और सैनिकों के मनोबल का भी अपना महत्व होता है। 

ये भी पढ़ें - जोशीमठ मामला: उत्तराखंड सरकार ने कोर्ट को बताया, प्रभावित परिवारों का पुनर्वास हो रहा है

ताजा समाचार

शबाना आजमी को पसंद आई फिल्म 'चंदू चैंपियन', बोलीं- मैं रो-रो के पागल हो गई, कार्तिक का काम बहुत अच्छा
Eid Ul Adha 2024: उन्नाव में शांति के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज...कुर्बानियों का दौर शुरू, गले मिलकर दे रहे मुबारकबाद
बाराबंकी: जुलाई में सात दिन ही बजेगी शहनाई, एक पुरोहित कई जगह पढ़ेंगे मंत्र
Eid Ul Adha 2024: Unnao में प्रशासन ने जामा मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर रोका, नमाजियों में दिखी नाराजगी
शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में दोनों फ्रीजर कई माह से खराब, बदबू के कारण बैठना भी मुश्किल
प्रयागराज: कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई बकरीद की नमाज, ईदगाह और मस्जिदों के बाहर तैनात रही फोर्स