Bahraich News: बैराज में सीबी बदलने पहुंचे कर्मी की ओर बढ़ा अजगर, भागकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के सुजौली के गिरिजापुरी बैराज के फाटक का सीबी बदलने कर्मी शुक्रवार को पहुंचा तो वहां पहले से अजगर धूप सेंक रहा था। कर्मी को देख अजगर उस ओर बढ़ा। हालांकि कुछ देर बाद फिर वह बैठ गया। कर्मी ने वहां से भागकर जान बचाई। 

जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र में स्थित गिरजापुरी बैराज छत पर एक अजगर पहुंच गया। अजगर केबल पर बैठ कर धूप सेंक रहा था। इसी दौरान एक कर्मचारी बैराज के फाटक में सीबी बदलने के लिए पहुंच गया। उसने केबल उठाने का प्रयास किया। 

तभी अजगर कर्मचारी की ओर बढ़ा। अजगर को देख कर्मी पीछे हट गया। कुछ देर बाद अजगर पुनः केबल पर ही बैठ कर धूप सेंकने लगा। इसकी सूचना वन कर्मियों को दी गई। कतर्नियाघाट रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:-राहुल गांधी ने दिल्ली पहुंचकर दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार