राहुल गांधी ने दिल्ली पहुंचकर दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव को दी श्रद्धांजलि 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे राहुल गांधी पंजाब में थे।

राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली पहुंचे । उन्होंने यादव के आवास जाकर उनके अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने यादव के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट कर कहा था, "शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ ही बेहद विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे।

मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा।" यादव का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। वह 75 साल के थे। 

ये भी पढ़ें : Ganga Vilas Updates : पीएम मोदी ने बटन दबाकर विलास क्रूज को किया रवाना, टेंट सिटी का भी किया उद्घाटन

संबंधित समाचार