अयोध्या: प्री-पीएचडी कोर्स के लिए बने आठ नोडल केंद्र, Avadh University में कक्षाएं प्रारंभ
अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ( Avadh University) की सत्र-2021-22 की प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं 12 जनवरी से प्रारम्भ कर दी गई हैं। इसके लिए विभिन्न जिलों के केंद्रों को नोडल केंद्र बनाया गया है। प्री-पीएचडी कोर्स की अवधि छह माह होगी। अगस्त माह तक कोर्स वर्क की परीक्षाएं संभावित है।
प्रवेश समन्वयक प्रो. फारूख जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुल आठ नोडल केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, केएनआईपीएसएस सुल्तानपुर, गनपत सहाय पीजी कालेज (Ganpat Sahai PG College) सुल्तानपुर, एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा, केएस साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या, जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज बाराबंकी, बीबीडी पीजी कालेज परूइया आश्रम अम्बेडकरनगर, आरआरपीजी कालेज अमेठी को केन्द्र बनाया गया है।
छात्र-छात्राओं के शैक्षिक प्रमाण-पत्र व कोर्स वर्क के शुल्क की एक प्रति अपने पास रखते हुए एक प्रति विश्वविद्यालय के शोध विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। पीएचडी प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार में अर्ह छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक प्री-पीएचडी कोर्स में प्रवेश शुल्क नहीं जमा किया है उनके लिए अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है।
प्रो. आशुतोष बने कला व मानविकी संकायाध्यक्ष
अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रो. आशुतोष सिन्हा को कला एवं मानविकी संकाय का संकायाध्यक्ष बनाया गया है। इतिहास, संस्कृति एवं पुुरातत्व विभाग के प्रो. एमपी सिंह के कला एवं मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष का कार्यकाल अधिवर्षिता आयु पूर्ण होने पर वरिष्ठता से चक्रानुक्रम में प्रो. सिन्हा को संकायाध्यक्ष बनाया गया।
यह भी पढ़ें:-मकर संक्रांति: लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे प्रयागराज, कल होगा प्रमुख स्नान
