मकर संक्रांति: लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे प्रयागराज, कल होगा प्रमुख स्नान
रेलवे स्टेशन पर किये गए विशेष इंतजाम
प्रयागराज, अमृत विचार। मकर संक्रांति का पर्व कल 14 जनवरी को मनाया जाएगा। माघ मेले में इस दिन होने वाले मुख्य स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुँचने लगे हैं। कल तक मेला क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु पहुँचने की उम्मीद है। भीड़ एकत्रित न होने पाए इसके लिए अफसरों ने तैयारी कर ली है। निर्णय लिया गया है कि यदि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है तो तत्काल उन्हें रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर रोका जाए।
इसके लिए प्रयागराज जंक्शन और बस स्टैंड समेत पूरे शहर में 14 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की गई है। भीड़ ज्यादा बढ़ने पर स्टेशन और बस स्टैंड की ओर अनावश्यक रूप से जाने वालों को रोका जाए ताकि एक जगह बड़ी भीड़ न जुटने पाए।
ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज आते हैं। यही कारण है कि स्टेशनों पर भीड़ सबसे ज्यादा हो जाती है। इस बार भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से व्यवस्था की गई है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से 16 जनवरी दोपहर 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश निषेध रहेगा।
ये भी पढ़ें -नैनीतालः सरयू नदी में कचरा डालने से हाईकोर्ट सख्त, डीएम को प्राथमिकता से देखने के दिए निर्देश
