बहराइच: आई रेड एप पर दर्ज होगा सड़क दुर्घटनाओं का ब्यौरा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञ डाटा का अध्ययन कर तैयार करेंगे सड़क दुर्घटना कम करने का उपाय 

अमृत विचार, बहराइच।  जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का ब्यौरा अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विकसित किये गये आई रेड एप पर दर्ज होगा। ऐप पर दर्ज किए गए सड़क हादसे के आंकड़ों का अध्ययन आईआईटी चेन्नई की टीम करेगी। इसके बाद सड़क हादसों को कम करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। एप पर सड़क हादसों का डाटा अपलोड करने का तरीका शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और तकनीकी टीम को बताया गया। 

 कलेक्ट्रेट में स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के संयुक्त निदेशक योगेश यादव ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विकसित किये गये आई रैड एप पर देशभर में होने वाले सड़क हादसों का ब्यौरा अपलोड किया जाएगा। जनपद वार दर्ज हादसे के तरीकों और आंकड़ों  का अध्ययन आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञ करेंगे। हादसों का विश्लेषण करने के बाद सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी। संयुक्त निदेशक ने बताया कि इसी के तहत शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अमर सिंह, प्रान्तीय खण्ड के सहायक अभियन्ता अंकित वर्मा व अनुराग, अवर अभियन्ता रजा खान को प्रशिक्षित किया गया।

WhatsApp Image 2023-01-13 at 18.41.43 bb

 एनआईसी के संयुक्त निदेशक ने बताया कि तकनीकी स्टाफ रमन गुप्ता, संदीप द्विवेदी व सैयद फैसल ने आईरैड एप पर सड़क दुघर्टनाओं से सम्बन्धित विवरण फीड करने के सम्बंध में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जिले स्तर पर होने वाली सभी दुघर्टनाओं का विवरण आईरैड एप के माध्यम से किस प्रकार भरा जाएगा। दुघर्टनाओं से सम्बन्धित भरा हुआ विवरण आनलाइन आई रैड ऐप पर किस तरह प्रदर्शित होगा इसकी जानकारी भी दी गई। पूर्ण विवरण आई रैड एप पर भरकर भरे हुए डाटा का प्रिन्ट निकालकर भी दिखाया गया। संयुक्त निदेशक ने कहा कि त्रुरिटरहित शत प्रतिशत डाटा एप पर फीड किया जाय। साथ ही एप का नियमित प्रयोग भी किया जाय ताकि आने वाले समय में एप के माध्यम से सही कार्य करते हुए सड़क दुघर्टनाओं में कमी लायी जा सके।


यह भी पढ़ें:-  अमेठी: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 1489 लाभार्थियों में 288 का हुआ है सत्यापन

संबंधित समाचार